
तो क्या इंसान ने खोज ही निकाला है एलियंस की मौजूदगी का सबूत? ताजे मामले से इस बात को बल तो जरूर मिला है। 42 साल के लेखक मिग्युल मेनडोंका ने दावा किया है कि एलियन नामक प्रजाति हमारी धऱती पर अपनी मौजूदगी को बढ़ा रही है और ये प्रजाति मानव जाति के अस्तित्व के लिए जरूरी है क्योंकि ये परजीवी हमें बेहतर मनुष्य बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

मेनडोंका के मुताबिक इन एलियंस से लगातार मुलाकात के बाद उनकी एमएस नाम की बीमारी ठीक हो गई है। इस बीमारी से मांसपेशियों में दर्द, शारीरिक और मानसिक रूप से थकावट महसूस करना जैसी बातें आम है। ब्रिस्टोल में रहने वाले मेंडोंका इससे पहले विश्व फ्यूचर काउंसिल जो ग्रीन एनर्जी पॉलिसी को समर्थन करती है के साथ रिसर्च मैनेजर रह चुके हैं।

मेंडोंका ने आठ ऐसे लोगों का इंटरव्यू किया जो दावा करते हैं कि उनके शरीर में मानवीय डीएनए की मौजूदगी नहीं है और उनका धरती पर आने का का कारण मानव जाति को बेहतर करना है। मेंडोंका की सहयोगी बार्बरा लैंब जो उनके साथ इस प्रोजेक्ट में जुड़ी है ने इन दावों में काफी रूचि दिखाई। बार्बरा 1980 के दशक से ही एलियंस की रिसर्चर रही हैं।
मेंडोंका ने कहा कि उन्होंने काफी खुले दिमाग से इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी लेकिन इस प्रोजेक्ट के खत्म होने के बाद मुझे ये विश्वास हो चला है कि वो लोग जिनका मैंने साक्षात्कार किया, उनके दावों में काफी हद तक सच्चाई है और शायद एलियंस के लगातार धरती पर दिखाए दिए जाने का रहस्य भी खुल चुका है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: