loading...

इराक के मोसुल में ISIS के 97 आतंकवादी ठोंके गए

iraq-musul-news-97-terrorists-killed-by-iraq-police-army

मोसुल, 26 दिसम्बर: इराक के मोसुल में सुरक्षाबलों के साथ भारी संघर्ष और अमेरिकी सेना के नेतृत्व में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 97 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इराक के संयुक्त ऑपरेशंस कमान की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नौवें बख्तरबंद प्रभाग के जवानों ने आईएस हमलों का मुहंतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 51 आतंकवादी ढेर हो गए जबकि चार आत्मघाती कार बम नष्ट हो गए।

बयान के मुताबिक, संघीय पुलिस के ठिकानों पर आईएस ने हमले किए जिसके जवाब में का्र्रवाई करते हुए आईएस के 21 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
loading...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: