
Chikkaballapura, December 26: कर्नाटक से एक बड़ी खबर आयी है, एक बड़ी दुर्घटना में एक साथ 900 गैस सिलेंडरों में धमाका हो गया जिसकी गूँज से पूरा इलाका दहल गया। यह घटना चिंतामणि के पास चिक्काबल्लापुरा में घटित हुई।
ये सभी सिलेंडर दो ट्रकों में भरकर रखे गए थे। बैटरी में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से दोनों ट्रक और पास में खड़ी एक बुलेरो गाडी भी आग की चपेट में आ गयी और देखते ही देखते सभी सिलेंडर एक के बाद उड़ने लगे।
यह घटना देर रात की बतायी जा रही है। अभी तक किसी की जान जाने की रिपोर्ट नहीं मिली है, दमकल की गाड़ियाँ पहुँच चुकी हैं और आग को बुझा दिया गया था। पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
loading...
0 comments: