loading...

हैदराबाद ब्लास्ट में तहसीन को फांसी, परिवार ने कहा- गद्दार से अब कोई नाता नहीं !

आपको याद होगा  21 फरवरी 2013 में हैदराबाद के दिलसुख नगर में जो बम ब्लास्ट हुआ था जिसमे की हजारो लोगो की जान भी गई थी उसका आरोपी खुला घूम रहा था लेकिन अब उस ब्लास्ट के आतंकी यासीन भटकल, इंडियन मुजाहिदीन के मास्टर माइंड तहसीन अख्तर ( उर्फ़ टी मोनू ) सहित 5 लोगो को राष्ट्रिय जांच एजेंसी के विशेष कोर्ट ने अब फांसी की सजा सुनाई है .



आपको बता दे कि तहसीन बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है इसके साथ ही तहसीन के परिवार वालो ने भी न्यायालय के तहसीन को फांसी देने के फैसले का स्वागत किया है और इसे सही भी बताया है जेडीयू के जिला महासचिव और आतंकी तहसीन के चाचा ने तो इस फैसले को मानते हुए ये भी कहा है ” देश के साथ गद्दारी करने वालो के साथ मेरा और मेरे परिवार का कोई रिश्ता नही है “ इसके साथ ही इस मामले को विपक्षी पार्टी को राजनीति से जोड़कर नही देखने का सलाह दिया है  .
हैरानी की बात तो ये है की तहसीन समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गाँव का रहने वाला है और पटना में PM मोदी की रैली के दौरान हुए हमले में भी तहसीन का ही नाम सामने आया है जिसके बाद बिहार में राजनीति खूब हुई थी .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: