TMC की MLA वैशाली डालमिया पर राष्ट्रगान का अपमान करने का गंभीर आरोप लगा है।बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रविवार को खेल कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान बजाया जा रहा था तो मोहतार्मा फ़ोन पर बातचीत में लगी हुई थी ।
लेकिन उनकी ये हरकत कैमरे की नज़र से कहाँ छुपने वाली थी आप नीचे दिए गए विडीओ में साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि राष्ट्रगान के समय वैशाली डालमिया को फोन पर बात कर रही हैं। TMC को काले धन पर की गयी करवायी से भी दिक़्क़त है , सेना से भी दिक़्क़त है , राष्ट्र गान से भी दिक़्क़त है लेकिन बंगाल में हिन्दुओं पर कितने भी ज़ुल्म होते रहें इस बात से TMC को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ।
नीचे दिया गया जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि राष्ट्रगान के दौरान खिलाडियों सहित मैदान में मौजूद सभी लोग इसके सम्मान में खड़े हो गए थे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया फोन पर बात कर रही है।
हमारा विशेष अनुरोध – इस विडीओ में खुलते ही राष्ट्रगान चल पड़ेगा इसलिए विडीओ प्ले करने से पहले खड़े हो जाएँ । जिसको खड़े होने में दिक़्क़त हो वो इस विडीओ क्लिप को बिलकुल ना देखें । Hindutva टीम के लेखक को जैसे ही ये पता चला इसमें राष्ट्रगान है उसने पहले खड़े होकर विडीओ देखा और फिर इस लेख को पूरा किया । जय हिंद !!
#CaughtOnCam: TMC MLA Vaishali Dalmiya talking on phone during the National Anthem at a sport event in Howrah (West Bengal) (18.12.16)
0 comments: