
NDTV चैनल के बारे में आज कौन नही जानता है अपनी देशविरोधी हरकतों की वजह से ये पुरे देश में प्रसिद्ध है हालंकि एक बार NDTV पर एक दिन के लिए बैन भी लगा दिया गया था लेकिन NDTV पर इसका कोई असर नही पड़ा वह फिर से देश और मोदी जी के हाल में लिए हुए नोटबंदी के फैसले के खिलाफ लोगो को भड़काने का काम कर रहा है .
लेकिन लगता है अब NDTV के दिन और भी कम हो गए है क्यूंकि मोदी सरकार NDTV पर 1-2 दिन के लिए नही बल्कि इसको पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है हालंकि कुछ लोगो ने उसी समय इसे पूरी तरह से बंद करने के लिए कह दिया था जब इसपर एक दिन का बैन लगाया गया था .
आज सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी जी को एक चिठ्ठी लिखकर NDTV को बंद करने की मांग की है जिसका प्रमाण हम आपको उनकी लिखी चिठ्ठी की तस्वीर दिखाकर दे रहे है .
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RD और इनकम टेक्स की टीम ने NDTV के मालिक प्रनॉय रॉय की लुट पकड़ी है आपको जानकार बेहद हैरानी भी होगी कि प्रनॉय रॉय ने NDTV के निवेशको का 53 करोड़ भारतीय रूपये अपने और अपनी पत्नी के बैंक में ट्रांसफर किए है जिसकी वजह से इन्हें 7 साल की सजा भी हो सकती है .
फिलहाल ED ने अपनी रिपोर्ट भी वित् मंत्रालय को सौंप दी है जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि अब मोदी सरकार कभी भी NDTV के मालिक को गिरफ्तार कर सकती है .
0 comments: