मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले की प्रसंशा की है. नजीब रज्जाक का कहना है कि यह एक सुधारवादी कदम है. मोदी कुआलालंपुर में आयोजित ‘इकोनॉमिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव 2016’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे. प्रोग्राम में मलेशिया के पीएम नजीब रज्जाक भी शामिल हुए थे. रज्जाक कहते है कि मोदी एक निर्णायक नेता है. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूँ को देश के लिए इतना साहसिक कदम जो उठा रहे है. रज्जाक ने कहा मोदी ने जो वो आजतक किसी नेता ने नहीं किया. मैं मोदी के इस फैसले का स्वागत करता हूँ. मौजूदा वक्त में भारत एक आर्थिक बदलाव का गवाह है रज्जाक अगले साल भारत दौरे पर आ सकते है. भारत और मलेशिया अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में जुटे है. पिछले साल ही मोदी मलेशिया दौरे पर गए थे. उस यात्रा का मोदी का उद्देश्य था कि दोनों देशों के आर्थिक संबंध और मजबूत हो जाए और सुरक्षा सहयोग बढ़ जाए. सम्मलेन में मोदीजी ने नजीब रज्जाक की जमकर तारीफ़ की थी. मोदी ने कहा कि नजीब रज्जाक के नेतृत्व से मलेशिया 2020 तक विकसित देश का दर्जा हासिल कर लेगा. मोदी का कहना है कि देश में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय की मौजूदगी से मलेशिया और भारत के संबंधों की गहराई बढ़ेगी.
0 comments: