कितने शर्म की बात है जिन बैंक कर्मचारियों को आज जनता की मदद करनी चाहिए थी वो अपना ही कोटा पूरा करने में लगे हुए है इन जैसे बेईमानो की वजह से आज देश तरक्की भी नही कर पा रहा है प्रधानमंत्री ने तो अपनी योजना पूरी तैयारी के साथ की थी मगर उन्हें क्या पता था जिन बैंक कर्मचारियों पर वे विश्वास कर रहे है वही चोर और बेईमान निकलेंगे .
नोटबंदी के बाद जहाँ एक तरफ कालेधन वालो के लिए समस्या खड़ी हो गई थी वहीँ दूसरी तरफ कुछ बैंक अधिकारियों ने उनकी मदद करने में होशियारी दिखाई है इन्होने घूस लेकर रिश्वतखोरी को बढ़ावा दिया है .
अभी तक आयकर विभाग द्वारा जितने भी छापे मारे गए है उनमे से बैंक के मैनजेर व् कैशियरो के पास सबसे ज्यादा नए नोट पाए गए है आम जनता सुबह से लाइन में लगी हुई होती है और बैंको के कर्मचारी घूस लेकर कालेधन वालो की मदद करते है और सारा पैसा उन्हें देकर आम जनता से कहते है कि बैंक में पैसे खत्म हो गई है .
अभी तक आपने केवल एक्सिस बैंक के कर्मचारियो के बारे में ही सुना होगा जो घूस लेते हुए पकड़े गए है लेकिन आज हम आपको दिल्ली के PNB के कैशियर की एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आपकी आँखें खुली की खुली रहने वाली है जरुर देखिएगा ये वीडियो :-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: