loading...

अरे दादा, राहुल गाँधी ने भरी भीड़ में पूर्व कांग्रेस सरकार को ही कर डाला एक्सपोज: जरूर पढ़ें

rahul-gandhi-expose-congress-manmohan-sarkar-in-mehsana-rally

Mehsana, 21 December: राहुल गाँधी ने आज कमाल कर दिया, आज उन्होंने मोदी को एक्सपोज करने की कोशिश की थी लेकिन इसी कोशिश में पूर्व कांग्रेस सरकार के सबसे बड़े घोटाले को ही एक्सपोज कर दिया, उन्होंने खुद ही बता दिया कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने देश के अमीरों को 8 लाख करोड़ रुपये का लोन बाँट रखा था, कांग्रेस सरकार ने ऐसे लोगों को आठ लाख करोड़ का लोन बाँट रखा था जिन्होंने अब तक लोन वापस नहीं किया और ना ही अब वापस करना चाहते हैं। राहुल गाँधी ने खुद कहा कि इन्हीं लोगों का लोन माफ़ करने के लिए मोदी ने नोटबंदी की है। 

अब सवाल उठता है कि मोदी सरकार को देश में आये केवल ढाई साल हो रहे हैं, उनके समय में तो लोन दिया नहीं गया, आखिर कांग्रेस ने देश के अमीरों को आठ लाख रुपये दिए ही क्यों थे, कहीं उन्हें लोन देकर उनसे मोटा कमीशन तो नहीं लिया गया था, अगर कांग्रेस ने ऐसा किया था तो देश के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया था, यह बहुत बड़ा घोटाला था। आठ लाख करोड़ रुपये का मतलब कांग्रेस ने देश का आधा रुपये 100 अमीर लोगों को लोन में दिया था। अब वही लोग लोन देने से मना कर रहे हैं। राहुल गाँधी ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस ने 8 लाख करोड़ का लोन ऐसे लोगों को देकर देश को बर्बाद करने की कोशिश की थी, लोन लेने वालों में विजय माल्या का भी नाम शामिल था।


अब आप सोचिये, मान लो 10  साल से मेरी सरकार है और मैंने चोरों को आठ लाख करोड़ का लोन दे दिया है, पहला तो ये कि मुझे ऐसे लोगों को लोन देना ही नहीं चाहिए जो लोन वापस ही ना दें, अब मैंने चोरों को लोन दिया, चोर लोग पैसा लेकर भाग गए, सरकार बदल गयी और मैं आरोप दूसरी सरकार पर लगा रहा हूँ, अब बताओं राहुल गाँधी सही हैं जिन्होंने चोरों को 8 लाख करोड़ का लोन दे दिया या नयी नवेली मोदी सरकार।  

आज राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी जी उन अमीरों का लोन माफ़ करना चाहते हैं क्योंकि अब वे लोग लोन वापस नहीं करना चाहते। इसीलिए मोदी ने नोटबंदी कर दी ताकि देश के खजाने में रूपया आ जाए और वे आठ लाख करोड़ रुपये माफ़ कर सकें। 

आज राहुल गाँधी ने मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होने इससे पहले मोदी के भ्रष्टाचार को उजागर करके भूकंप लाने का दावा किया था लेकिन आज उन्होंने जब मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो कोई भूकंप नहीं आया, यहाँ तक कि पत्ता भी नहीं हिला, ऐसा इसलिए क्योंकि यही आरोप इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी लगाते रहे हैं और उन्होने अब तक कई बार इस बात का जिक्र किया था। इस समय देश की जनता केजरीवाल की बातों पर भरोसा नहीं करती इसलिए ना तो उनके आरोप लगाने के बाद भूकंप आया था और ना ही आज राहुल गाँधी के आरोप लगाने के वक्त भूकंप आया।

बॉलीवुड शीर्ष 10 ऊप्स मोमेंट्स | सबसे शर्मनाक

loading...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: