loading...

राहुल गाँधी ने भारत के चोरों को दुनिया में सबसे चालाक और समझदार बताया, नोटबंदी का मजाक उड़ाया

rahul-gandhi-once-again-criticise-modi-for-notbandi-decision-in-baran

New Delhi, 26 December: आज राजस्थान के बारन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर फिर से जमकर हमला बोला है। नोटबंदी को देश के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने हिंदुस्तान के चोरों दुनिया में सबसे समझदार और चालाक बताते हुए नोटबंदी का मजाक उड़ाया। राहुल गाँधी ने आज चोरों की हर तिकड़म को बता दिया जैसे कि - वो कालाधन कैसे रखते हैं, किस रूप में रखते हैं, कहाँ रखते हैं, राहुल की बातें सुनकर सवाल उठता है कि जब उन्हें चोरों के बारे में इतना कुछ पता है तो उन्होंने 10 साल सुपर प्रधानमंत्री होने के बावजूद भी चोरों पर कार्यवाही क्यों नहीं की, क्या उन्होंने जान बूझकर कालेधन की अर्थव्यवस्था खड़ी की। 



उन्होंने कहा कि मोदी जी का नोटबंदी का निर्णय गरीब, किसान, मजदूर और हमारी माताओं-बहनों के खिलाफ था। उन्होंने किसानों का कैश जला दिया। गरीबों से पैसे छीन लिए। 

किसान पूरे देश में रोजाना आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन मोदी जी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम भी उनकी मांगों को लेकर मोदी जी के पास गए थे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सरकार किसानों से उनकी जमीन छीनना चाहती है और हम किसानों को बचाना चाहते हैं। 



उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां के आदिवासियों से वो जल, जंगल और जमीन छीन रहे हैं। हमने किसानों की भलाई के लिए भूमि अधिग्रहण बिल पास किया था लेकिन मोदी जी ने उसे अध्याधेश के द्वारा तीन बार बदलने की कोशिश की। 

राहुल गाँधी ने कहा कि जो कैश 99 फ़ीसदी लोगों के पास है वह काला धन नहीं है। 



उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के चोर पूरी दुनिया में सबसे समझदार होते हैं और कंजूस भी, ये लोग अपना काला धन कैश में नहीं रखते, ये लोग रियल स्टेट, जमीन और स्विस बैंक में रखते हैं। 

उन्होंने कहा कि स्विस बैंक ने भारत सरकार को खाता धारकों के नाम बताये हैं, मोदी जी ने उसे संसद में क्यों नहीं रखा। वे यह काम कब करेंगे।

उन्होंने कहा कि मोदीजी की नोटबंदी की वजह से हिंदुस्तान और राजस्थान के किसानों की बली चढ़ी है, आपने उनका कैश जला दिया है। मोदी जी का लक्ष्य देश के गरीबों का पैसा खींचना है और अमीरों को सींचना है।

उन्होंने कहा कि वाघेला जी ने मोदी जी के साथ 20-25 वर्षों तक काम किया है, उन्होंने बताया कि मोदीजी सुपर प्लानर हैं।

उन्होंने कहा कि मोदीजी ने पैसा लूटने के लिए Pay Tm लाये हैं जिसका मतलब है Pay To Modi.

उन्होंने कहा कि मैंने मोदीजी से उनके भ्रष्टाचार पर कुछ सवाल पूछे थे लेकिन उन्होने जवाब देने के बजाय मेरा मजाक उड़ायाम, मै उनसे कहना चाहता हूँ कि मेरा कितना भी मजाक उड़ाइए लेकिन मेरे सवालों का जवाब जरूर दीजिये क्योंकि यह हिंदुस्तान की जनता का सवाल है।
loading...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: