loading...

गुजरातियों ने दिखाया बड़ा दिल, कैश की किल्लत के बावजूद भी भजन गायिका पर नोटों की बारिश कर दी

gujarat-news-rs-40-lakh-showered-on-gujarati-folk-singers

Navasari, 26 December: नवसारी से एक बड़ी खबर आयी है, गुजरातियों ने एक भजन गायिका पर नोटों की बारिश कर दी। भजन गायिका अपनी आवाज का जलवा बिखेरती रही और गुजरातियों ने उसके ऊपर कम से कम 40 लाख रुपये उड़ा दिए, भजन गाने वाले सभी लोगों को नोटों से नहला दिया गया। सभी नोट 10, 20, 50 और 100 के थे। 



ऐसा लगता है कि गुजरात में कैश की किल्लत नहीं है और वहां के बैंक आसानी से कैश दे रहे हैं, अगर वहां भी कैश की किल्लत होती तो इतने नोटों का जुगाड़ करना मुस्किल है, वैसे नोटबंदी के बाद बीजेपी शासित किसी भी राज्य की जनता को समस्या नहीं आयी और ना ही लम्बी लम्बी लाइनें दिखें, गैर बीजेपी शासित राज्यों में लोगों को समस्या हुई, हो सकता है कि वहां की सरकारों ने नोटबंदी का समर्थन ना किया हो और कानून व्यवस्था मेनटेन ना की हो। 

नवसारी में गुर्जर क्षत्रिय कडिया समाज के द्वारा कल रात में भजन का प्रोग्राम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भजन गायिका फरीदा मीर और मायाबाई मीर को बुलाया गया था। दर्शकों ने उनके ऊपर 10 रुपये और 20 रुपये के नोटों की जमकर बारिश की। 



कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि जितना भी रूपया इकठ्ठा हुआ है वह सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा। 
loading...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: