loading...

बाप-भाई को ‘साइकिल’ नहीं नसीब हो रही है! और ये घूम रहे हैं 5 करोड़ों की कार में...

समाजवादी पार्टी में चल रही कलह से तो हम सब ही वाकिफ हैं| कैसे देखते-देखते परिवार के अन्दर की ये लड़ाई इस मोड़ पर आ चुकी है कि अब मुलायम सिंह यादव और उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव के बीच पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ को लेकर मानो युद्द सा छिड़ गया है| ख़बरों की माने तो समाजवादी पार्टी की ‘साइकिल’ अखिलेश यादव और मुलायम यादव में से किसको मिलेगी इस बात का फैसला चुनाव आयोग ने निकाल लिया है| ऐसे में परिवार की कलह, और चुनाव चिन्ह की लड़ाई के बीच जो बात अलग से ही लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है वो है मुलायम सिंह यादव के बेटे की 5 करोड़ की कार



|जी हाँ| जहाँ एक तरफ मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव महज एक ‘साइकिल’ के लिए आपस में लड़ते नज़र आ रहे हैं वही दूसरी तरफ मुलायम सिंह के ही छोटे बेटे प्रतीक यादव ने 5 करोड़ की कार लेकर लोगों को अचंभित कर दिया है| मुलायम यादव के ये छोटे राजकुमार, परिवार की कलह से दूर इन दिनों अपनी लग्ज़री गाड़ियों के लिए सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं|

पिछले दिनों उनकी एक तस्‍वीर सामने आई थी जिसमें वे अखिलेश के बंगले के सामने से नीले रंग की लेम्‍बॉर्गिनी हराकन कार में निकलते हैं। इस कार की कीमत 2 से पांच करोड़ रुपये है। हम यहाँ आपको बता दें प्रतीक मुलायम की दूसरी पत्‍नी साधना गुप्‍ता के बेटे हैं। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर भी कारों की तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रखी हैं। एक सप्‍ताह पहले की पोस्‍ट में प्रतीक ने लिखा है, ”ब्राउनी और ब्‍ल्‍यू बोल्‍ट।”
जानिए प्रतीक यादव की ज़िन्दगी कितनी रंगीन रही है..

प्रतीक यादव राजनीति से दूर हैं और वो रियल इस्‍टेट और जिम का बिजनेस करते हैं। अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रतीक ने एक्‍सरसाइज, कुत्‍तों और कार रेसिंग के वीडियो शेयर कर रखे हैं। हालांकि उनकी पत्‍नी अपर्णा, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव की ही तरह राजनीति में हैं, लेकिन प्रतीक का राजनीती में कुछ खासा रुझान नहीं देखने को मिलता है| प्रतीक की पत्नी अपर्णा को लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रतीक को मुलायम की राजनीतिक विरासत में हिस्‍सा देने की मांग भी सपा में कलह की एक वजह है। जानने वाले यह भी बताते हैं कि साधना गुप्‍ता (प्रतीक की माँ) भी मुलायम पर इसके लिए जोर डाल रही हैं। शिवपाल यादव और अमर सिंह अपर्णा और प्रतीक के पक्ष में हैं। वहीं अखिलेश इसके खिलाफ हैं। हालांकि प्रतीक और अपर्णा ने इस बारे में चुप्‍पी साध रखी है।


वहीँ परिवार की इस कलह से दूर प्रतीक अपने बॉडीबिल्डिंग, कुत्तों, और गाड़ियों के साथ मस्त हैं| प्रतीक का रुझान राजनीति में नहीं बल्कि बॉडीबिल्डिंग में ही रहा है| यहाँ तक कि प्रतीक ने लखनऊ में हाल ही में अपना जिम भी शुरू किया है| प्रतीक चाहते हैं कि वो देश और दुनिया में और जिम खोलें|

 देखिये प्रतीक की कुछ और बेहद ही ख़ास तस्वीरें जिनसे यक़ीनन आपको अंदाज़ा हो जायेगा कि प्रतीक राजनीती के लिए नहीं बने हैं|

प्रतीक की वो महंगी कार जिसकी वजह से फ़िलहाल सुर्ख़ियों में छाए हुए है मुलायम सिंह यादव के ये छोटे बेटे|


प्रतीक यादव ने अपनी इस गाड़ी का नाम “ब्लू बोल्ट” रखा है|


 


 


 


 

इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै। 




प्रतीक की इन तस्वीरों को देखकर हम तो यही कहेंगे की उनका राजनीति में आना या उससे दूर रहना हमे नहीं पता की कितना सही है कितना गलत लेकिन जनता के पैसों पर इस तरह ऐश करना क्या वाकई सही है?

loading...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: