loading...

क्या दाऊद इब्राहिम कभी RAW एजेंट था ? ये वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे


ख़बर है कि माफिया डॉन और 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम कभी रॉ का एजेंट हुआ करता था. 1992 में जब बाबरी मस्जिद तोड़ी गयी उससे पहले दाउद इब्राहीम दुबई में पाकिस्तान के आइएसआई के खिलाफ भारत सरकार का एजेंट था. इसका मतलब एक समय था जब दाउद इब्राहीम पाकिस्तान की और आइएसआई की सारी खबर भारत को देता था. उस समय दाउद के बड़े चर्चे थे. वो एक सफल ऑपरेटर हुआ करता था.


बाबरी मस्जिद के तोड़े जाने से दाउद इब्राहीम दुखी हो गया क्यूंकि वह एक मुस्लिम है. दाउद इतना दुखी होता नहीं लेकिन आइएसआई वालों ने उसको बड़का दिया. आइएसआई ने दाउद को भड़काया की जिस मुल्क के लिए तू काम कर रहा है उस मुल्क ने तेरी मस्जिद तोड़ दी. इस बहकावे में आकर दाउद इब्राहीम रॉ छोड़कर आइएसआई में शामिल हो गया. उसी के बाद 1993 में दाउद इब्राहीम ने मुंबई बम धमाकों को अंजाम दिया. ये सब हम नहीं कह रहे इस बात का खुलासा किया है विश्वबंधु गुप्ता ने जो की आयकर विभाग के पूर्व अपर आयुक्त थे.
आपको यकीन नहीं आता तो निचे दी गयी विडियो को ध्यान से देखें और सुने क्या कहा गुप्ता जी ने दाउद इब्राहीम के इतिहास के बारे में. कैसे वो आइएसआई में शामिल हो गया.
क्या अगर आपको पाकिस्तानी कहें तो आप उनकी बातों में आ जाओगे और अपने देश के खिलाफ चले जाओगे ?
देखे विडियो.

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: