loading...

गरीब के हित में नोटबंदी का फैसला, कालेधन के कारोबारी है परेशान, गरीब है ख़ुश : PM मोदी

बहराइच(UP-Election-2017) : प्रधानमंत्री मोदी का आज उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार्यक्रम थाऔर उन्हें यहां बीजेपी की परिवर्तन रैली में हिस्सा लेना थालोगों को संबोधित करना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री बहराइच नहीं जा सके। लेकिन उन्होंने बहराइच के लोगों को निराश नहीं किया। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी की परिवर्तन रैली में शामिल लोगों को मोबाइल कॉल के जरिए ही संबोधित करना शुरू कर दिया।



इस मौके पर पीएम मोदी एकबार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर जमकर बोले और अपने नोटबंदी के फैसले को देश की गरीब जनता के हितों में उठाया गया कदम बताया।

पीएम मोदी की रैली की बड़ी बातें :-

– भष्टाचार और गलत काम करने वाले लोगों को सरकार सजा दे रही है

– सरकार गरीबों की है और गरीबों को हित में ही काम करती है

– हमारी सरकार गरीबों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है

– जिन्होंने कालाधन जमा किया है हमारी सरकार उनके पीछे पड़ गई

– हमेशा ईमादारी की ही विजय होती है। भ्रष्टाचारी कभी भाग नहीं पाएंगे

-जिन्हें चुनाव में लोगों ने जिन्हें खारिज कर दिया वे संसद नहीं चलने दे रहे हैं

– समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को नोटबंदी की वजह से परेशान होना पड़ रहा है


– उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाना हैगरीबी और गुंडा राज’ दूर करना है
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: