बता दें कि UP के कैबिनेट मंत्री आजम खान को भाजपा के सत्ता में आने का डर सता रहा है।ग़ौरतलब हो कि मंगलवार के दिन लखनऊ की मानसरोवर कॉलोनी में बने कल्याण मंडप के लोकार्पण समारोह में पहुंचे आजम खान ने एक अलग ही अन्दाज़ में ये बात क़ुबूल की ।
बता दें कि आजम खान ने कहा कि वैसे तो UP में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, पर अगर अच्छे दिन (भाजपा) आ जाएं, तो मेरे लिए दुआ कीजिएगा । उसी कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मेयर दिनेश शर्मा से UP मंत्री आजम खान ने कहा कि जनाब मेयर साहब अगर आप सरकार में आ जाएं, तो मेरे गौहर मेडिकल कॉलेज पर रहम करिएगा। उस पर बुल्डोज़र नहीं चलवाइएगा।
लेकिन आज़म खान वहाँ भी अपनी नेतागीरी से बाज़ नहीं आए और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि सपा मे आप जैसे अच्छे लोगों की जरूरत है और आपको सपा में आ जाना चाहिए। आजम ने ये भी कहा कि जब दिनेश शर्मा किसी कार्यक्रम में आ जाते हैं, तो मैं इनकी पार्टी को कुछ नहीं कह पाता। आज़म खान ने स्वीकार किया और कहा कि यदि लोकतंत्र न होता, तो मुझ जैसा आदमी यहां तक नहीं पहुंच पाता।
लाल रंग के फ़ोंट में ऊपर लिखी गयी आज़म खान की बात शरिया क़ानून शरिया क़ानून का राग अलापने वालों के मुँह पर करारा तमाचा हैa
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: