loading...

कश्‍मीरी युवाओं से डरा आतंकी हाफिज सईद, मांगा अपनी मौत के ‘ब्‍लू प्रिंट’ का ‘रॉ’ फुटेज



पाकिस्‍तान के आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद की जिदंगी इन दिनों मौत के डर में गुजर रही है . मौत के डर के चलते हाफिज इन दिनों पाकिस्‍तान में लगातार अपने ठिकाने भी बदल रहा है और उसने अपने संगठनों को सख्‍त हिदायत दी है कि पाक अधिकृत कश्‍मीर में फिलहाल किसी भी कश्‍मीरी युवक की आतंकी भर्ती ना की जाए . अगर किसी आतंकी को भर्ती करे तो उसे कश्‍मीर में ही रखे . उसे पाकिस्‍तान बुलाने की जरुरत नहीं है .

इतना ही नहीं, हाफिज सईद ने अपने सभी खास लोगों को आदेश दिया है कि उसकी इजाजत के बिना किसी भी कश्‍मीरी आतंकी से उसकी ना तो फोन पर बात करवाई जाए और ना ही उससे मिलने दिया जाए . जो पुराने आतंकी पाक अधिकृत कश्‍मीर में मौजूद हैं उनसे भी उसने दूरी बना ली है . ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्‍या हो गया जो आतंकी संगठन का सरगना हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर आज किसी भी कश्‍मीरी युवक से मिलने को राजी नहीं है . कश्‍मीरी युवक के नाम से तो जैसे उसकी आंखों के सामने मौत मंडराने लगती है .
दरसअल, हाफिज सईद को पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी ने इस बात को लेकर सतर्क कर दिया है कि उसकी हत्‍या होने वाली है . कश्‍मीरी युवक आतंकी के रूप में आकर उसे मार सकते हैं . हाफिज को बताया गया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ( रॉ ) ने उसके मृत्यु का ब्‍लू प्रिंट तैयार कर लिया है . जिसमें उसे उसी के बनाए आतंकियो को ही उसके खिलाफ इस्‍तेमाल किया जायेगा . जिन कश्मीरियों को भड़काकर उसने उनकी हाथ में बंदूकें पकड़ाई थी अब वो ही आतंकी उसकी मौत का कारण बनेंगे . आईएसआई की इस सूचना के बाद से हाफिज सईद के होश उड़ गये हैं .
बता दें कि पाकिस्तान के कुछ सूत्रों का कहना है कि आईएसआई खुद ही चाहती है कि हाफिज सईद जैसे कांटे को निकाल दिया जाए लेकिन ये काम ना तो पाकिस्‍तान सरकार के लिए आसान है और ना ही आईएसआई के लिए . ऐसे में माना जा रहा है कि आईएसआई के नए चीफ नावीद मुख्‍तार की यह कोई नई चाल भी हो सकती है जिसमें वो भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के नाम पर हाफिज का पत्ता साफ़ करना चाहते हो . इन सभी खबरों से एक बात तो साफ है कि बहुत ही जल्‍द भारत को खुशखबरी के रूप में हाफिज सईद के मरने की खबर सुनने को मिल सकती है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: