देश के कर्नाटक राज्य में आप सब जानते ही हैं कि वहाँ पर कोंग्रेस की सरकार है और सिद्धरमिय्या मुख्यमंत्री हैं । याद रहे इन सिद्धरमिय्या सरकार ने कर्नाटक में लाखों हिन्दुओं के हत्यारे टीपूँ सुल्तान की जयंती मनायी थी । अब इस सरकार का एक शर्मनाक वाक़या उजागर हो गया है जिसके बारे में सुनकर आम ख़ास सभी लोगों को शर्म आएगी लेकिन इन कोंग्रेस के लोगों को बिलकुल शर्म नहीं है ।
बता दें कि कर्नाटक के 71 वर्षीय मंत्री का एक सीक्रेट विडीओ लीक हो गया है जिसमें वे एक महिला के साथ घटिया हरकत करते हुए दिख रहे हैं । ये कोंग्रेस के इक्साइज़ मिनिस्टर साहिब जिनका नाम HY METI है उनकी विडीओ एक RTI कार्यकर्ता ने रिलीज़ की है ।
बता दें कि ये विडीओ रिलीज़ होने के बाद मंत्री जी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है । ग़ौरतलब है कि RTI कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं । देखें विडीओ क्लिप
0 comments: