
क्या आपने कभी ये सोचा था कि कोई देश ऐसा भी होगा जहां ड्राइविंग सिखाने वाले इंस्ट्रक्टर को लोग भुगतान, अर्थात फ़ीस के बदले सम्बंध भी दे सकते हैं? नहीं न. लेकिन मैं आपको बता दूं कि विश्व में एक ऐसा देश मौजूद है, जहां ड्राइविंग सीखने की फ़ीस के तौर पर महिलाएं सम्बंध देकर भुगतान कर सकती हैं. हॉलैंड की सरकार ने ‘राइड फॉर ए राइड’ नाम से पहचाने जाने वाले इस कानून को हरी झंड़ी दिखा दी है
[@]
[@]
मेट्रो वेबसाइट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार डच सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर छात्रों के लिए 'राइड फॉर ए राइड' नाम के इस नियम को कानूनी मान्यता प्रदान कर दी है. इस कानून के तहत ड्राइविंग सीखने के लिए इंस्ट्रक्टरों को फ़ीस देने के बज़ाय उनको सम्बंध देकर भी फ़ीस का भुगतान किया जा सकता है.
हॉलैंड में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता प्राप्त है. इस नए कानून को वेश्यावृत्ति के क्षेत्र में एक कदम आगे के रूप में देखा जा रहा है.
डच सरकार के इस नए कानून को सभी लोग सही नहीं मान रहे हैं.
क्रिश्चियन यूनियन पार्टी के नेता ‘गर्ट-जैन सेगर्स’ ने डच संसद में सवाल उठाया कि ‘ड्राइविंग सिखाने के बदले भुगतान के रूप में सम्बंध के नियम को अवैधानिक रहने देना चाहिए’.
वहीं तर्कों का खंडन करते हुए नीदरलैंड के परिवहन मंत्री ‘मिलाने कुल्ज वेन हीगन’ ने कहा कि ‘ड्राइविंग सिखाने के बदले सम्बंध के लिए ऑफ़र करना पारिश्रमिक नहीं है. यह ड्राइविंग का पाठ सिखाने के बदले सिर्फ़ एक ऑफ़र है’.
इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै।
इस कानून को हरी झंडी दिखाने के बाद से इंटरनेट पर ‘राइड फॉर राइड’ के बारे में जानने के लिए लोगों की एक बयार सी आ गई है.
आपको क्या लगता है ड्राइवर इंस्ट्रक्टर का गाड़ी सिखाने के बदले फ़ीस के रूप में सम्बंध करना उचित है?
[@ ]
[@
]
loading...
0 comments: