loading...

भाजपा ने ख़ुद ही करवाया UP का बड़ा सर्वे जाने नतीजा क्या निकला !


हाल ही की सबसे बड़ी खबर सुनने में आ रही है बता दें कि बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्या ने मीडिया द्वारा पुचाताछ में खुद ही बताया है कि हाल ही में भाजपा ने एक अंदरूनी सर्वे करवाया है और अब इसी सर्वे के आधार पर पार्टी के टिकट भी बांटे जायेंगे फिलहाल हमे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक भाजपा ने हर सीट को लेकर सर्वे करवाया है और फिर इस सर्वे को लेकर जो परिणाम सामने आए है उससे बीजेपी बहुत खुश हुई .
इसके साथ ये भी बता दें कि अब आने वाले विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकते है क्यूंकि भाजपा ने 4 परिवर्तन यात्राओ के माध्यम से जनता की राय और विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों की राय जान ली है .जहाँ पर बीजेपी ने अपनी ये यात्रा 2 करोड़ लोगो से सीधे बात करने के बाद खत्म की है .
हालंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य का कहना है कि टिकट वितरण के दौरान पार्टी के अंदरूनी सर्वे को भी आधार बनाया जाएगा .इसके साथ ही मोर्य ने ये भी दावा किया है कि 4 परिवर्तन यात्राओ में जिस तरह की लोगो की प्रतिक्रियाएं मिली है उनके आधार पर ये स्पष्ट रूप से कह सकते है कि उप्र विधानसभा चुनावो में उनकी पार्टी इस बार 300 सीटो का आंकड़ा पार कर करेगी .
फिलहाल यूपी में भाजपा ने जो सर्वे किया है उसे देखकर तो यही लग रहा है अब यूपी में बीजेपी सरकार को आने से कोई नही रोक सकता है क्यूंकि यूपी के लोग भी ये जान गए है कौन देश के साथ है और कौन देश को लुटने वाले है कांग्रेस की तो इस बार बैंड बजकर ही रहेगी .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe