
8 नवम्बर को उठाया गया नोटबंदी का कदम इतना अहम निकलेगा ये किसी ने भी सोचा नही था नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने ऐसे ही बहुत से और भी फैसले लिए है जिनका पूरी देश ने समर्थन किया है जिसमे से एक है कैशलेस का फैसला .
नोटबंदी पर ममता बनर्जी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी सडको से लेकर सब्जी मंडियों तक रैलियां की है वहीँ केजरीवाल भी कुछ कम नही थे इन्होने भी जमकर नोटबंदी का विरोध किया है फिलहाल लोगो पर इनकी बातों का कोई असर नही पड़ा है उल्टा जनता ने इन्हें ही गालियां निकाली है .
जैसे ही मोदी जी ने कैशलेस का फैसला लिया विपक्ष ने उनपर लगतार तीखे प्रहार किए और साथ में उनकी आलोचना करने का एक भी पल नही छोड़ा इसमें से कांग्रेस सरकार सबसे आगे रही है कांग्रेस ने तो यहाँ तक कह दिया “अब एक लड़का ये क्यों बताए उसने शराब ली है या तम्बाकू क्यूंकि दोनों ही नशा है और एक नया शादीशुदा जोड़ा किसी को अपने हनीमून के बारे में क्यूँ बताना चाहेगा” .
इन्ही सवालो के साथ लोगो की प्राइवेसी का मुद्दा खड़ा कर दिया है और इस पर अमर उजाला ने पोल करवाया था कि क्या कैशलेस ट्रांजेक्शन से प्राइवेसी का उलंघन होता है .जिसमे 56.33% लोगो ने कहा था कि कैशलेस से कोई खतरा नही है
0 comments: