भारतीय जवानो द्वारा 29 सितम्बर को की गयी सर्जिकल स्ट्राइक तो आप सभी को याद ही होगी जिसमे सेना के वीर जवानो ने POK में घुसकर आतंकियों को ढेर किया था और इस खतरनाक मिशन को पूरा करके सभी जवानो ने सही सलामत अपनी सीमा में प्रवेश किया था .
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सशस्त्र बल एक और सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयारी कर रहे है लेकिन इस बार फर्क यह है कि इस बार वह बेहतरीन तथा उच्च तकनीक के हथियारों के साथ तैयारी कर रहे है . दरअसल मोदी सरकार ने इस बार भारतीय सशस्त्र बलो के कवच और हथियार में सुधार के लिए 6000 करोड़ रूपए आबंटित किये है .
अगर सर्जिकल स्ट्राइक 2 होता है तो सच में यह दुश्मनों के लिए बहुत घातक सिद्ध होगा देखे वीडियो :-
बता दें कि 5500 करोड़ रूपए 6 नये विमानों को खरीदने के लिए और 300 करोड़ रूपए मशीनगन , रायफल , ग्रेनेड लांचर आदि पर खर्च किये जायेंगे . बताया जा रहा है कि तट रक्षको के लिए 6 नये मल्टी मिशन विमान और भारतीय वायु सेना को C17 भी प्रदान किया जायेगा .
0 comments: