बेनिन शहर में एक छोटी सी सड़क दुर्घटना के बाद हुए झगड़ने ने इतना विकराल रूप ले लिया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई। बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है , यहाँ आदमी की मौत किसी चीज़ के प्रहार करने, गला दबाने, या गोली चलाने से नहीं, बल्कि लिंग को दांत से काटने से हुई।#
क्या है मामला..
1. बेनिन के इलाके में एक जीप और एक कार में टक्कर हो गई।
2. कार की टक्कर के तुरंत बाद उसमें सवार महिला का जीव में सवार पुरुष से कहा-सुनी हो गई।
3. देखते ही देखते दोनों के बीच बात हाथापायी तक उतर आयी।
4. मामला इतना बढ़ गया कि महिला झुकी और उस व्यक्ति की पैंट के ऊपर से उसके लिंग को तेज़ी से काट लिया।
5. इसी के तुरंत बाद महिला वहां से फरार हो गई।
6. इस हमले के बाद जीव ड्राइवर वहीं पर गिर पड़ा।
7. स्थानीय लोग उसे बेनिन यूनिवर्सिटी के अस्पताल में ले गये, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
8. पुलिस महिला की धरकपड़ के लिये तलाशी कर रही है।
9. ईडो स्टेट पुलिस के पीआरओ डीएसपी जोसद्य एडोइगियावर ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: