हरियाणा का फरीदाबाद, ये गुर्जर बाहुल्य इलाका है, और हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है
loading...
यहाँ कांग्रेस का बड़ा नेता है नाम है अवतार सिंह भड़ाना
पर 2014 में यहाँ कांग्रेस बीजेपी ने हरा दिया, फिर भी ये इलाका कांग्रेस के प्रभाव वाला था
अब 2014 के बाद यहाँ पहली बार कोई चुनाव हुए और कांग्रेस 100% साफ़ हो गयी
नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस मुक्त सपने में फरीदाबाद भी जुड़ गया है, और फरीदाबाद कांग्रेस मुक्त हो चूका है
बता दें की नोटबंदी के बाद भी फरीदाबाद में पहला चुनाव हुआ
फरीदाबाद नगरनिगम के चुनावों में 25 में से बीजेपी को 23 सीट मिली
बाकि निर्दलीय को 2 सीट मिली, कांग्रेस की हर सीट पर जमानत जपत हो गयी, और 25 में से कांग्रेस 00 सीट लाकर निर्दलीयों से भी पीछे रही
नोटबंदी का विरोध करने वाले नेताओं को जनता चुनावों में जमकर जवाब दे रही है
नोटबंदी के बाद हुए तमाम चुनावों में बीजेपी ने 2014 से भी जबरजस्त प्रदर्शन दिखाया है, यहाँ तक की केरल में भी 2 नगरनिगम की सीटे जीत ली
कल ही मध्य प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हुआ था, चंडीगढ़ हो, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान
हर जगह नोटबंदी के बाद चुनाव हुए और सबमे जनता ने बीजेपी को समर्थन दिया
[@ ]
[@
]
0 comments: