
साल 2001 में आई करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर और रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में रितिक रोशन के किरदार का नाम ‘रोहन रायचंद’ था।
कभी शाहरुख थे बड़े भाई
शाहरुख से है पुराना रिश्ता
रितिक और शाहरुख का रिश्ता ‘कभी खुश कभी गम’ से नहीं शुरू होता। दोनों एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब शाहरुख रितिक के पिता राकेश रोशन की फिल्म ‘कोयला’ और ‘करण-अर्जुन’ में बतौर एक्टर काम कर रहे थे। इस दौरान रितिक पिता को असिस्ट कर रहे थे।
दोस्ती और बिजनेस अलग-अलग
रितिक और शाहरुख भले ही अच्छे दोस्त हों, लेकिन शाहरुख एक बिजनेसमैन के तौर पर इस बार उनके खिलाफ दिखाई दिए। रितिक के पिता के लाख समझाने पर भी उन्होंने अपनी फिल्म ‘रईस’ को ‘काबिल’ के साथ रिलीज किया।
दर्शकों को रोहन आया पसंद
भले ही रितिक ने 16 साल बाद ‘काबिल’ में रोहन नाम का इस्तेमाल किया हो, लेकिन यह रोहन दर्शकों को काफी पसंद आया है। उनकी फिल्म ने 2 दिन में 29.10 करोड़ रुपये कमा लिये हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मी बड़े भाई शाहरुख का सिक्का चल रहा है।
0 comments: