loading...

बीवी निकली मर्द,19 साल बाद खुला राज


शादी के बाद पति-पत्नी धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने पहचानने लगते हैं। कुछ सालों में वो एक दूसरे को भली-भांति समझ जाते हैं और शायद तब तक वो एक-दूसरे से अपने बहुत सारे सीक्रेट्स भी शेयर कर चुकें होते हैं। लेकिन अगर पत्नी का कोई राज पति को शादी के 19 साल बाद पता चले वो भी ऐसा राज जिसपर यकीन करना भी शायद मुमकिन न हों तो उसका पति ही नहीं कोई भी हैरान हो जायेगा।

शादी के 19 साल बाद खुला राज, बीवी निकली मर्द

हम बात कर रहे हैं बेल्जियम में रहने वाले एक शक्स की जिसको शादी के बाद अपनी पत्नी के बारे में एक ऐसा राज पता चला जिससे की उसके होश ही उड़ गए। दरअसल, वह शख्स जिसको 19 साल से अपनी पत्नी समझ रहा था वह वास्तव में औरत नहीं एक मर्द थी।

64 साल के जेन और उनकी 48 साल की पत्नी मोनिका की 19 साल पहले शादी हुई थी। लोगों को भी इस बात पर आश्चर्य हो रहा है कि शादी के 19 साल बाद कोई पति यह कह रहा है कि उसकी पत्नी औरत नहीं मर्द है। जेन की पत्नी मोनिका इंडोनेशियन हैं।

इस बारे में जेन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोनिका बहुत सुन्दर दिखती थी मुझे कभी उसमे पुरुषों वाले लक्षण नहीं दिखे, लेकिन उसने मुझे बेवकूफ बनाया है। वह मासिक धर्म आने का भी नाटक करती थी। जेन ने कहा की मैंने सेक्स के दौरान भी इस तरह की चीजों पर ज्यादा गौर नहीं किया। मेरी पहली बीवी से मुझे दो बच्चे थे इसलिए हमने तय करके रखा था की हमें और बच्चों बच्चों की जरूरत नहीं है।

जेन ने कहा की अब यह राज जानने के बाद मेरी दुनिया ही तबाह हो गई है। मुझे ऐसा लग रहा है की मेरे साथ बहुत जुल्म किया गया है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद जेन का मानसिक इलाज चल रहा है। फिलहाल बैल्जियन की कोर्ट में उनकी शादी को रद्द करने की सुनवाई चल रही है।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: