loading...

3 दिनों में 105 करोड़ कमाने वाली ‘सुल्तान’ में हुईं ऐसी Funny Mistakes...

सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुल्तान’ 6 जुलाई को रिलीज हो गई है। फिल्म ने शुरुआती 3 दिनों में 105 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में सलमान और अनुष्का रेसलर का रोल प्ले बखूबी निभाया है। ‘सुल्तान’ को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। भले है डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म को बड़ी बारिकी से बनाया है, लेकिन जाने-अनजाने में उनसे कुछ गलतियां हो गई हैं।
सुल्तान’ में हुईं ये 7 Mistakes…
इस सीन में सलमान आईने के सामने खड़े हैं। बावजूद इसके उनके दोनों लुक अलग दिख रहे हैं। पहले में वे मोटे तो पीछे वाले में थोड़ा कम मोटे नजर आ रहे हैं।
 
गांव की स्पोर्ट्स एकेडमी में सुल्तान (सलमान) स्टैचू का इनॉगरेशन करता है। हालांकि, स्टैचू और सुल्तान के लुक में काफी अंतर है। दोनों के चेहरे में कोई मेल नजर नहीं आता।< आगे की स्लाइड्स पर पढ़ें, 'सुल्तान' की कुछ ऐसी ही Mistakes...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: