@ प्यार विश्वास का ही दूसरा नाम है। शादी के बाद पति-पत्नी का एक-दूसरे पर यकीन करना बहुत जरूरी है। इससे यह प्यारा रिश्ता दिनों-दिन मजबूत होता जाता है लेकिन अगर इसमें जरा-सा भी शक आ जाए तो यह नाजुक रिश्ता खराब होने में भी समय नहीं लगता। कुछ बातें हैं जो हमेशा लड़की को सताती रहती है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
शादी के बाद भी महिलाओं को सताती है ये बातें -
@ नापसंद - शादी के बाद भी पत्नी को यह डर रहता है कि कहीं शादी के 6-7 साल बीत जाने के बाद वह उसे नापसंद तो नहीं करेंगे। कहीं मोटी हो जाने पर वह उसे छोड़ तो नहीं देंगे।
@ सेहत - औरतों को हमेशा अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती है। उसे इस बात का डर भी लगा रहता है कि कहीं समय के साथ उसे कोई बीमारी न घेर ले।
@ रिश्ते का डर - औरतों को हमेशा इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं उससे कोई गलती न हो जाए। जिससे पति उसे छोड़ दें।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
@ अकेलापन - लससुराल में उसके लिए सब अंजान होते हैं। इसी बीच अगर पति भी पत्नी का साथ न दें तो वह अकेली पड़ जाती है। इस बात की चिंता उसे हर समय परेशान करती रहती है।
@ पत्नी पर विश्वास - ससुराल के घर में नई बहू को इस बात की चिंता भी सताती रहती है कि कोई उसकी बातों पर यकीन करेगा भी या नहीं। कहीं उसकी बात को कोई गलत न समझ लें।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: