अगर आप युवा हैं तो बहुत कम यानी मात्र रोज 30 रुपए बचा कर करोड़पति बन सकते हैं। 30 रुपए रोज बचा कर आप हर माह 900 रुपए निवेश कर सकते हैं। लगातार 40 साल तक आप यह निवेश जारी रख कर करोड़पति बन सकते हैं। लंबी अवधि के निवेश में कंपाडंउिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज की ताकत आपको करोड़पति बना देगी।
कहां करना होगा निवेश
अगर आप 20 वर्ष के हैं तो रोज 30 रुपये रोज बचा कर आप महीने में 900 रुपये बचा सकते हैं। अब 900 रुपए हर माह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एसआईपी के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें। अब कंपाउंडिंग की पावर आपके लिए काम करेंगी।
0 comments: