महंगाई के इस दौर में हर कोई पैसों की तंगी झेल रहा है। बढ़ती महंगाई की ये मार खासतौर से मध्यम वर्ग के लोगों को झेलनी पड़ती है। आज हम आपको घर बैठे-बैठे मालामाल होने के 5 जबरदस्त तरीके बता रहे हैं।
- 1
टिफिन सिस्टम
कई लोग ऐसे होते हैं जिनके अंदर काफी टैलेंट होता है लेकिन वो इस बात से अंजान रहते हैं। इनमें से एक है खाना बनाने का हुनर। अगर आपके अंदर ये हुनर है तो आपको ना तो नौकरी के लिए भटकना चाहिए और ना किसी कंपनी में जॉब करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने इस शौक को अपने प्रोफेशन में बदल सकते हैं। इसकी शुरुआत आप टिफिन सिस्टम से करें। हमारे आसपास कई ऐसे लोग होते हैं जो अकेले रहते हैं और बने-बनाएं खाने की तलाश करते हैं। आप शुरू में पांच टिफिन से भी शुरूआत कर सकती हैं। इस काम में बहुत पैसा है। - 2
ब्याज का पैसा
कहते हैं जितनी खुशी और मजा ब्याज के पैसे लेने में आता है उतना किसी और काम में नहीं आता। क्योंकि इसमें आपको कुछ करना नहीं होता है और घर बैठे-बैठे पैसे आते हैं। इसलिए अगर आपके पास पैसों का अच्छा खासा बैंक है तो आप अपना पैसा ब्याज में लगा सकते हैं। ध्यान रहे कि पैसा ब्याज में देने से पहले कुछ चीज गिरवी रख लें या जिसे पैसा दे रहे हैं उससे लिखित में ले लें। - 3
ऑनलाइन लेखन
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप लेखन में महारथी हैं तो आप आॅनलाइन राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं। आजकल कंपनियों को फ्रीलॉंसिंग राइटर की काफी मांग रहती है। लेखन की कला में पारंगत हासिल लोगों के पास कंटेंट राइटर, ब्लॉगर, ऑनलाइन रिव्यू, प्रूफ-रीडर और आर्टिकल राइटर जैसे अनेक ऑप्शन हैं। यकीन मानिए इस काम के बदले आपको काफी अच्छे पैसेमिलेंगे। आप दिनभर में कभी भी 2 से 3 घंटा निकाल कर इस काम को कर सकते हैं। - 4
किराए पर चीजें देना
अगर आपके घर में कुछ कमरे या कोई फ्लोर खाली है तो आप इन्हें किराए पर देकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आजकल किराए के रेट मार्किट में बहुत अच्छे चल रहे हैं। इसके अलावा आप अपनी कार, बस या स्कूल को भी प्रतिदिन के हिसाब से रैंट पर दे सकते हैं। - 5
ऑनलाइन कोचिंग
विदेशों के बाद अब हमारे देश में भी आॅनलाइन कोचिंग देने का ट्रेंड काफी चलन में है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस काम की बहुत अच्छी कीमत दी जा रही है। अगर आपको पंजाबी, उर्दू, तमिल, तेलगू या फारसी जैसी कोई अन्य भाषा की अच्छी समझ है तो ये आॅप्शन आपके लिए और भी अच्छा है। इसके लिए ये जरूरी नहीं है कि आपको अंग्रेजी का ज्ञान हो।
0 comments: