
अगर कहा जाए कि सिर्फ 4 लाख रुपए में आपको मर्सडीज-बेंज की ई क्लास मिल रही है तो आप शायद इसेे मजाक समझें, लेकिन यह सच है। अच्छे ब्रांड और बेहतर कंडीशन में इन दामों पर सेकंड हैंड मार्केट में पॉपुलर हैचबैक से लेकर सेडान और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खरीदने का मौका मिल रहा है।
ड्राइव स्पार्क और और कारट्रेड के मुताबिक, ये कारें करीब 5 साल तक पुरानी हैं और करीब 50 हजार किमी तक चली हैं।
मर्सडीज-बेंज ई क्लास
औसत कीमत : 4 लाख रुपए
कितनी चली : 70 हजार किमी
क्या है खासियत इंजन : 1.7 लीटर पावर : 156 बीएचपी टॉर्क : 221 एनएम माइलेज 8.24 kmpl 6 गियरबॉक्स
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: