घने काले बाल हर महिला की चाहत होते हैं । प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर घने-काले बाल पाए जा सकते हैं । असमय सफेदी को रोकने और मोटे काले बाल पाने के कई तरीके हैं । बाजार में मिलने वाले रासायनिक रंग बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, इनकी जगह घरलू प्राकृतिक उपचारों द्वारा बालों को सुन्दर और आकर्षक बनाया जा सकता है । बालों की असमय सफेदी महिलाओं की वैश्विक समस्या है और इसका मुख्य कारण असंतुलित जीवन शैली है, मिलेनिन की कमी से बाल समय से पहले ही सफ़ेद हो जाते हैं । असमय सफेदी के अन्य कारकों में आनुवंशिकता, शरीर में रासायनिक परिवर्तन, वायु प्रदूषण, भावनात्मक चिंता और तनाव आदि प्रमुख हैं । सफ़ेद बालों को डाई करने के लिए बाजार में कई तरह के रासायनिक शैंपू और लोशन उपलब्ध हैं जिन्हें लंबे समय तक उपयोग करने से त्वचा और बालों को नुकसान पहुँचता है । बालों को नुकसान पहुंचाये बिना प्रभावी परिणाम देने के लिये हर्बल प्राकृतिक उपचार बेहतर विकल्प होते हैं।
अगर आप भी घने काले बाल पाने की चाहत तो रखती हैं पर केमिकल युक्त रंग या शैम्पू से बचना चाहती हैं तो प्राकृतिक उपचार आपके लिये एक बेहतर विकल्प है जिसे आप घर में मिलने वाली आम सामग्री के द्वारा अपना सकती हैं और घने, काले और चमकदार बालों की मालकिन बन सकती हैं ।
0 comments: