अगर किस्मत साथ हो तो किसी भी मुसीबत को हरा कर अपनी मंज़िल को हासिल किया जा सकता है. हम मेहनत को कम नहीं मानते लेकिन किस्मत को भी छोटा समझने की गलती नहीं करते. कुछ ऐसा ही हुआ है इन कलाकारों के साथ. आज इन लोगों को पूरा देश जानता है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या कर दिया है इन लोगों ने? तो हम आपको बता दें कि ये कलाकार विज्ञापन के ज़रिए बन गए स्टार.
1. साशा क्षेत्री
आपने एयरटेल का 4G वाला विज्ञापन तो देखा ही होगा. उसमे दिखने वाली लीड ऐक्ट्रेस का नाम साशा क्षेत्री है. एयरटेल के इस कैंपेन ने उन्हें स्टार बना दिया है. सोशल मीडिया पर उनके चर्चे हैं. पेशे से सिंगर साशा ने मुंबई के ज़ेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स से एडवरटाइज़िंग की पढ़ाई की है. ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बीएआरसी) के मुताबिक 19 सितंबर से 20 नवंबर 2015 तक साशा छेत्री पर फिल्माया गया एयरटेल 4G का विज्ञापन 54,406 बार दिखाया गया, यानी कुल 17,08,586 सेकेंड के लिए ये विज्ञापन को लोगों ने देखा. इसका मतलब निकलता है कि वह टीवी पर करीब 475 घंटों के लिए थीं. इन घंटों ने जैसे उनकी ज़िंदगी बदल दी और आज वो एक सेलेब हैं.
0 comments: