आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि सेलिब्रिटीज भी बुरी आदतों का शिकार होते हैं। बता दें कि ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्हें चोरी करने की भी आदत है। ये सेलेब्स कई बार सामान चुराते पकड़े गए हैं।
कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने मॉल या फिर किसी स्टोर से सामान चुराया है।
किसी ने चुराई विग तो किसी ने ज्वैलरी…
ब्रिटनी स्पीयर्स
पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स फेमस होने के बावजूद उन्हें बुरी आदत है। वे अक्सर शॉप्स और स्टोर्स से सामान चुराती हैं। उन्हें एक स्टोर से विग चोरी करते पकड़ा जा चुका है। इतना ही नहीं वे गैस स्टेशन से लाइटर चुराती भी पकड़ी जा चुकीं हैं।
0 comments: