
ऐसा कोई खेल नहीं रह गया है जिसमें सिर्फ़ खेल की ही चर्चा होती है. कई घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जो खेल से हमारा ध्यान भटका देती हैं. गोल्फ़ के महानतम खिलाड़ी, टाइगर वुड्स की बात करें, जिनका शादी के बाहर अफ़ेयर था या फिर क्रिस गेल की, जिन्होंने हाल ही में एक महिला क्रिकेट होस्ट के साथ छेड़खानी की. क्रिकेट जगत में भी कुछ खिलाड़ी अपना संयम खो कर सेक्स स्कैंडल्स में फंसे हैं और उस हरकत में उन्हें बहुत मुसीबत में डाल दिया था. जानते हैं क्रिकेट के कुछ ऐसे ही ठरकी बॉयज़ के बारे में.
1. क्रिस गेल

Source: Dailymail
वेस्टइंडीज़ के हरफ़नमौला खिलाड़ी, क्रिस गेल का जलवा तो आपने मैदान में देखा ही होगा. मैदान के बाहर भी वो काफ़ी मस्तमौला इंसान हैं. कभी-कभी कुछ ज़्यादा ही. हाल ही में एक काउंटी सीरीज़ के दौरान उन्होंने एक महिला होस्ट के साथ छेड़खानी कर दी थी, जिसको ले कर विवाद हो गया है. उनके टीम मैनेजमेंट ने तो उन पर जुर्माना लगाया ही है, साथ ही कई क्रिकेटर्स उनके निलंबन की बात भी कर रहे हैं.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: