हम सभी रोज़ाना सिनेमा हॉल में फ़िल्में नहीं देखते। हमारा मनोरंजन और ज्ञान बढ़ाने का मुख्य साधन टेलीविजन है, जो अधिकतर घरों में मौजूद है। इस टेलिवीजन के ज़रिये बच्चों से लेकर बड़े तक अपना मनोरंजन करते हैं।
पर यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जिस प्रकार से सिनेमा हॉल में अडल्ट फ़िल्मों को देखने सिर्फ़ अडल्ट ही जाते हैं, क्या उसी तरह से टीवी पर आने वाले अडल्ट कार्यक्रमों को सिर्फ़ व्यस्क ही देखते हैं? नहीं ना। क्योंकि घरों में बच्चे भी टीवी देखते हैं, ऐसे में कई विज्ञापन सम्बंध और फूहड़ता से भरे होते हैं, जिन्हें हम बच्चों को नहीं दिखना चाहते। इन विज्ञापनों में कुछ इतने फूहड़ होते हैं जिनको टीवी पर दिखाने का कोई मतलब नहीं बनता।
यही कारण है कि इन 7 विज्ञापनों को भारत में बैन कर दिया गया है:
1. Durex Condom
2. AC Black Whiskey
3. Bipasha Basu goes topless
4. Motorola
5. Lux Cozi
6. Kamasutra Condoms
इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै।
7. FrenchieX Underwear
loading...
0 comments: