loading...

इसलिए मर्द संबध करने के लिए रहते हैं बेकरार...

संबध का नाम सुनते है ही मन में तरह-तरह के ख्याल आने लगते हैं। संबध करना हर इन्सान की चाहत होती है, लेकिन क्या आप जानते है कि महिलाओं की तुलना में मर्द सबसे ज्यादा संबध के बारे में सोचते हैं। हाल ही में किये गए एक शोध से पता चला है कि मर्दों के दिमाग में संबध का ख्याल सबसे जल्दी आता है और उनमे महिलाओं कि अपेक्षा संबध की फीलिंग ज्यादा आती है।


हाल ही में हुए एक शोध में इन कारणों का भी पता लगाया गया है कि मर्द ज्यादा संबध की ख्वाहिश क्यों रखता है। शोध के अनुसार पता चला है कि ज्यादातर युवा एक से कारणों के चलते एक दूसरे के करीब आते हैं।मर्द 
मर्द इन कारणों की वजह से संबध करने के लिए रहते हैं बेकरारटैक्सस विश्वविद्यालय में हुए इस शोध में मेन आर फ्रॉम मार्स और वीमन आर फ्रॉम वीनस के सिद्धांत को गलत सिद्ध कर दिया क्योकी शोध में संबध के लिए प्रेरित करने वाले कारण स्त्री और पुरूषों मे एक समान पाए गए हैं।
कॉलेज में पढने वाले अधिकतर लडके-लडकियों का यही कहना था कि संबध करने का सबसे कारण है शारीरिक सुख।उन्होनें कहा कि हमें संबध से शारीरिक रूप से काफी सुख मिलता है इसलिए हमें यह बहुत अच्छा लगता है।
साथ ही संबध के द्वारा प्रेम की अभिव्यक्ति और लगाव जाहिर करना भी एक प्रमुख कारण है। शोध में प्रमुख दस कारणों का खुलासा किया गया है। जिसमे से एक और महत्तवपूर्ण कारण है एक दूसरे की तरफ आकर्षित होना। इन कारणों में एक और अजीब कारण भी सामने आया है जिनमे लोग बदला लेने के लिए भी संबध करते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: