loading...

पूनम पांडे की 'वो' मजबूरी, जिसके कारण करती हैं ऐसी-वैसी हरकतें!



पूनम पांडे अक्‍सर ऐसी-वैसी हरकतें करती हैं ताकि वो लाइमलाइट में आ जाएं। अब उन्‍होंने अपनी वो मजबूरी बताई है जिसकी वजह से उन्‍हें ये सब करना पड़ता है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। कभी बोल्ड अंदाज तो कभी बोल्ड बयान को लेकर अक्सर विवादों में घिरी रहने वालीं पूनम पांडे ने इस बार ऐसा करने का कारण भी शेयर किया है और उन्होंने विवाद पैदा करने का कारण बॉलीवुड के खान्स और कपूर्स पर लगाया है।
जी हां, पूनम पांडे का कहना है, 'मैं हमेशा से चाहती थीं कि लोग मुझे भी नोटिस करें। मगर बॉलीवुड में नई एक्ट्रेस को खान्स और कपूर्स के आगे नजरअंदाज ही कर दिया जाता है। मैं ऐसा नहीं चाहती थीं, इसलिए 'कंट्रोवर्सी क्वीन' बन गईं।'
आपको बता दें कि पूनम पांडे ने यह दावा किया था कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम साल 2011 का वर्ल्ड कप जीत जाती हैं तो वो न्यूड हो जाएंगी। इसके बाद से ही वो सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने इस बारे में बताया, 'मैं अपने जर्नलिस्ट दोस्त के साथ बैठी थी। हम सोच रहे थे कि कुछ बड़ा किया जाए। मैंने इससे पहले 25-30 कैलेंडर शूट ही किए थे। वो सभी बड़े थे, मगर पहचान फिर भी गायब थी। मैं यह पहले ही देख चुकी थी कि इंडस्ट्री में कई लड़कियां मेहनत करती हैं, मगर खान्स और कपूर्स के आगे सभी उन्हें भूल जाते हैं। ऐसे में अपनी पहचान बनाना मुश्किल था और यह काम तब और भी कठिन हो जाता है कि जब आप किसी खास जगह से नहीं आते। ऐसे में तो कंट्रोवर्सी ही वो चीज बचती है, जो आपको पहचान बनाने में मदद करती है।'

पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें व वीडियो शेयर करने को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बारे में उनका कहना है, 'मेरा कोई ड्रीम रोल नहीं है, मगर हां साड़ी और घूंघट में खुद को देखकर मैं बहुत ज्यादा खुश हो जाऊंगी।'

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: