loading...

नये लूक मे सनी लियोन को देख आप हैरान हो जाओगे!!...

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का एक और फोटोशूट सामने आया है। जिसमें वह अपने पति के साथ हॉट फोटोशूट देते नजर आ रही हैं। सनी का यह सबसे अनोखा फोटोशूट है। इस फोटोशूट में वह एक योद्धा के रुप में नज़र आ रही हैं।
ब्लैक ड्रैस और गोल्डन हेयर में उनका लुक एक दम डिफरेंट लग रहा है। फैशन और लाइफस्टाइल मैग्ज़ीन एफएचएम के लिए सनि लियोन का यह अवतार सबके लिए चौकाने वाला है।
गौरतलब है कि सनी लियोन का हाल ही में फिल्म ‘बेईमान लव’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। इसके साथ ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है।
डायरेक्टर जैस्मीन डिसूजा की इस फिल्म में सनी के साथ एक्टर तनुज विरवानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि तनुज इससे पहले ‘पुरानी जींस’ और ‘लव यू सोनियो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अभिनेत्री सनी लियोन अपने बालों के साथ एक्सप्रेरिमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। फिल्म ‘मस्तीजादे’ की अभिनेत्री ने अपने बालों का रंग गुलाबी करा लिया है।
सनी ने बालों  का रंग गुलाबी करा लिया है।
2128-455x395
 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: