
हालाकि इंटरनेट पर आपको ऐसे कई वीडियो और लेख मिल जाएंगे जिसमें व्हाट्सऐप को बिना इंटरनेट के यूजं करने का तरीका बताया जाता है। जबकि सच्चाई ये है व्हाट्सऐप को बिना इंटरनेट किसी भी तरह से यूज़ नहीं किया जा सकता है। हलाकि बिना इंटरनेट कनेक्शन के मैसेज भेजने के कई दूसरे तरीके भी है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में...
1- व्हाट्सएप बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हालाँकि इसे बिना एक्टिव डाटा पैक के यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट सिम इस्तेमाल करना होगा। यह कोई एप नहीं बल्कि एक सिम कार्ड है।
2- चैटसिम एक सिम कार्ड है जो कि आपको मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप, मैसेंजर, वीचैट, हाइक आदि बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। यह इस तरह का पहला सिम कार्ड है।
3- चैटसिम लगभग 150 देशों में काम करता है और अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता।
4 – चैट सिम की कीमत 10 यूरो है और यह भारत में भी उपलब्ध है। भारत में एक चैटसिम के लिए आपको लगभग 900 रुपये चुकाने पड़ सकते है।
5- यूं तो बिना इंटरनेट कनेक्शन व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं किया जा सकता,लेकिन चैटसिम की मदद से आप बिना इंटरनेट आराम से व्हाट्सएप चला सकते है।
0 comments: