क्लो फेरी लॉस एंजिल्स से हैं और 21 वर्ष की हैं, इन्हें ब्रिटिश टेलीविज़न सीरीज 'जॉरडिए' के बाद से थोड़ा फेम मिला था लेकिन अब इस oops... moment के बाद तो यह काफी फेमस हो गईं हैंI
अब यह सारी घटना अनजाने में हुई है या जानबूझकर की गई है यह तो क्लो ही बता सकती हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था।
सिर्फ तौलिया पहन कर ही निकल गईं थी सड़क पर
दरअसल उन्होनें एक पार्सल आर्डर किया था जिसकी डिलीवरी उनके नहाने के तुरंत बाद ही हो गईI जिसके चलते उन्हें पार्सल लेने के लिए तौलिये में ही बाहर जाना पड़ गया।
0 comments: