
दिल्ली का मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी का सरगना अरविन्द केजरीवाल जो अपनी बयान बाजी से आजकल दुनिया में राजनितिक जोकर बन चूका है
केजरीवाल नरेंद्र मोदी के खिलाफ इतना आगबबूला रहता है की वो क्या बोल रहा है उसे स्वयं ही इस बात का अंदाजा कई बार नहीं होता
अभी पिछले ही दिनों राजस्थान में केजरीवाल ने कहा की, "काले कुत्ते को वोट दे देना पर बीजेपी को मत देना"
यानि बीजेपी को छोड़ सभी काले कुत्ते है, और केजरीवाल भी स्वयं काला कुत्ता है
loading...
लोगों से कह रहा है की बीजेपी को छोड़ किसी भी काले कुत्ते को वोट देना
अभी कल ही अरविन्द केजरीवाल ने हरियाणा के रोहतक में एक नाटक रैली की, जिसमे केजरीवाल के ऊपर किसी ने जूता फेंक दिया, अधिक लोगों का तो ये ही कहना है की, जिस तरह लाली से स्वयं को केजरीवाल ने थप्पड़ मरवाया, जूता भी स्वयं केजरीवाल ने ही अपने ऊपर फेंकवाया
खैर इस बात में कितनी सत्यता है ये हम नहीं जानते
अपने ऊपर जूता फेंके जाने के 1 मिनट बाद ही केजरीवाल ने वहां मौजूद लोगों से कहा की, नरेंद्र मोदी ने ये जूता मुझपर फेंकवाया है, पर मैं डरूँगा नहीं
loading...
यानि 1 मिनट में ही केजरीवाल को आकाशवाणी हुई या न जाने कहाँ से जानकारी मिल गयी की
जूता नरेंद्र मोदी ने ही फेंकवाया है
अब केजरीवल के इस बयान पर भी लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी, गौरव प्रधान नामक व्यक्ति ने देखें केजरीवाल पर क्या कहा
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: