आज कल कि लडकीया अपने आप को लडको से कम नही समझुती लाडकीयां हर वो काम करती है जो लडके करते है| अपना भविष्य सुनहरा करणे के लिये लडकीयां लडको कि तरह अपने घरो से दूर पढ़ने जाती है जब लड़कियाँ पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर जाती हैं तो वह किसी छात्रावास में रूकती हैं और जिस भी छात्रावास में ये लडकिया रूकती हैं वहाँ उनके कई नए दोस्त बन जाती हैं जिनके साथ रहकर वह उस छात्रावास में कई ऐसी हरकते करती हैं जिन्हें जान कर आप-हम क्या सब हैरान रह जाएगे
बाथरूम सिंगर
कई लडकीयां बाथरूम सिंगर होती है और वो हॉस्टेल के बाथरूम मे जाते ही गाना गाणे लग जाती है इससे रूम कि अन्य लडकियों को परेशानी होती है
0 comments: