
1. लाइफ में आप क्या चाहते हैं, आपको क्या अच्छा लगता है, इस बारे में जीवनसाथी से खुलकर बात करें।
2. मैगजीन्स आदि में प्रकाशित लाइफ से संबंधित आर्टिकल्स या इमेजेस, सीडी आदि का सहारा ले सकते हैं।
3. हो सके तो फोन पर लाइफ की चर्चा करें। इससे आपमें करीबी बढ़ेगी। एक वक्त पर ही बात करना है दूसरे में नहीं, ऐसा मत सोचें।
4. सुबह उठकर फ्रेश मूड में लाइफ का आनंद उठाएं। या मौका मिलने पर साथ नहाने भी जा सकते हैं।
5. हमेशा बेड पर ना करें। घर में नई जगह तलाशें। रोज के पोजिशन से भी कुछ अलग ट्राई कर सकते हैं।
6. पोजीशन चेंज करके भी लाइफ से अच्छा आनंद मिल सकता है। इस बारे में भी दोनों खुलकर बात करें।
7. लाइफ की शुरूआत अचानक से मत करें। पहले 15 मिनट तक फॉरप्ले करें। इसके बाद लाइफ करने के परिणाम जबरदस्त हो सकते हैं।
8.लाइफ को कभी भी काम की तरह न निपटाएं। काम की तरह निपटाने से जल्द ही इससे ऊब जाएंगे।
0 comments: