loading...

क्या आप जानते हैं कि क्यों जल्दी ख़राब हो जाती है आपके स्मार्टफोन की बैटरी?...


देर रात तक फ़ोन पर बात करने के बाद हम अपना स्मार्टफोन चार्जिंग पर लगा कर बिंदास सो जाते हैं. आप तो सो जाते हैं, पर क्या आपको पता है इससे आपके फोन पर कैसा असर पड़ता है? आपका फ़ोन भी एक पल के लिए सोचता होगा कि ख़ुद तो सो गया, मुझे रात भर बिजली के झटके देने के लिए छोड़ दिया. आज हम बात करेंगे कि क्या फोन को चार्ज पर लगा कर रात भर छोड़ देना उचित है? बहुत से लोग फोन को 2 साल तक ही चलाना चाहते हैं. पर उनको पता नहीं होता कि रात भर चार्जिंग से वो अपने फ़ोन की बैटरी को बहुत नुकसान पहुंचा रहे होते हैं. इससे उनका 2 साल वाला लॉजिक धरा का धरा रह जाता है. नतीजतन उनको जल्द ही नया फ़ोन तलाशना पड़ता है. ज़्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं कि रात भर फ़ोन चार्ज पर लगा कर छोड़ देते हैं, ताकि उनको सुबह बैटरी फुल चार्ज मिले.
 
Source: Softpedia
हम जो फ़ोन यूज़ करते हैं, उसकी बैटरी ‘Lithium-Ions’ की बनी होती है. आवश्यकता से ज़्यादा चार्ज करने पर इसका नुकसान होना तय होता है. फ़ोन चार्जर बनाने वाली कंपनी Anker के प्रवक्ताEdo Campos बताते हैं कि ‘चूंकि स्मार्टफोन स्मार्ट होते हैं, इसलिए उन्हें पता होता है कि उन्हें कब तक चार्ज होने की ज़रूरत है. Android और iPhones एक खास किस्म के Chips से लैस होते हैं, जो उन्हें फुल चार्ज होने के बाद अत्यधिक विद्युत आवेश से बचाते हैं. तो अगर रात में अपने फ़ोन के ऑफिशियल चार्जर से चार्ज करते हैं, तो इसका खतरा कम होता है. पर आदतन ऐसा करने से फ़ोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है.’
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: