सीरियाई शरणार्थियों को नागरिकता देने के मामले में दुनिया के बहुत से देश पीछे हट रहे हैं। हालांकि कई देश ऐसे भी हैं, जहां की नागरिकता आप पैसे देकर खरीद खरीद सकते हैं। इसके लिए बस आपको उन देशों के कुछ नियमों को मानना होता है।
आइए जानते हैं ऐसे देशों के बारे में…
कनाडा-प्रिंस एडवर्ड आइलैंड नागरिकता पाने की कीमत :1. 81 करोड़ रुपए –
कनाडा का प्रिंस एडवर्ड आइलैंड प्रांत करीब 1 करोड़ 81 लाख रुपए के निवेश पर नागरिकता देता है। – आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आप यहां कम से कम 3 साल से रह रहे हों। – नागरिकता हासिल करने के बाद आपके लिए जरूरी होगा कि 5 साल के अंतराल में कम से में कम से कम 730 दिन देश में गुजारें। – इस स्कीम की शुरुआत 1980 में की गई थी
0 comments: