loading...

सोने से पहले बस एक चम्मच ले, रहेंगे हमेशा तरोताज़ा...



सुबह उठने के बाद तरोताजा एहसास न हो तो पूरा दिन थकान और आलस में ही बीत जाता है। ऐसे में किसी भी काम में मन न लगना आम बात है। आलस भरे दिन की शुरूआत के पीछे सबसे बड़ा कारण अधूरी नींद है। अनियमित दिनचर्या और अस्वस्थ खानपान के कारण भी नींद अच्छे से नहीं आती और आपके दिन की शुरूआत खराब हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक छोटा सा नुस्खा ऐसा है जिसे आजमाने से आपकी दिन की शुरूआत स्फूर्तिमय होगी। इस लेख में इस तरीके के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
2016-05-31-1464711125-425702-sleepingbeaut

बड़े काम का है ये तरीका

सुकून भरी नींद के लिए शरीर को शांति की जररत होती है, शरीर के सभी अंगों को आराम मिलता है तभी अच्छी नींद भी आती है। अगर आपकी दिनचर्या अनियमित है और आप रोजाना व्यायाम नहीं करते हैं तब आपके लिए चैन की नींद लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन सोने से पहले यह तरीका आजमाने से आपको न केवल चैन की नींद आयेगी बल्कि आप पूरे दिन एनर्जेटिक भी बने रहेंगे।
  • तनाव और अस्वस्थ दिनचर्या के कारण अधूरी रहती है नींद।
  • रात में सोने से पहले शहद और सेंधा नमक का मिश्रण लें।
  • इसमें शरीर के जरूरी सभी पौष्टिक तत्व होते हैं।
  • इससे नींद अच्छी आती है और तनाव भी नहीं होता है।
good_sleep
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: