आजकल बॉलीवुड फिल्मो में रोमांटिक,किसिंग और इंटिमेट सीन्स होना आम बात हो गई है! फिल्मो में अकसर स्टार्स को सीन्स के अनुसार मूड बनाना होता है! असल में जो दीखता है वो होता नहीं ये बात इन स्टार्स पर फिट बैठती है,जब यह स्टार्स अपनी फिल्म के कोई भी रोमांटिक सीने शूट करते है तो ये देखने में जितना आसान होता है असल जिंदगी में उतना ही मुश्किल होता है ! जी हाँ किसी भी स्टार के लिए इंटिमेट सीने को शूट करना आसान नहीं होता!हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेसेस से इंटिमेट सीन्स के बारे में खुल कर बात की गई।आइए आप भी जानिए हमारी बॉलीवुड की अभिनेत्रियां इंटिमेट सीन्स देते हुए क्या महसूस करती है!
टेलीविज़न टॉक शो
मशहूर बॉलीवुड फ़िल्म आलोचक ‘राजीव मसंद’ ‘द बॉलीवुड राउंडटेबल’ नामक इस सेलिब्रिटी टॉक शो को होस्ट करते है। इस पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी आकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी अपनी राय देते हुए दिखाई देते हैं।
बॉलीवुड की पांच मशहूर हस्तियां आई थी मेहमान बनकर
इस टॉक शो में इस साल की बेस्ट फीमेल परफ़ॉर्मर रही आलिया भट्ट ,अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, सोनम कपूर और राधिका आप्टे ने एंट्री ली थी।फिर इन पांचो ने अपने इंटिमेट सीन्स के शूट को लेकर कुछ खास बातें बताई!
0 comments: