
आप स्वयं बताइये की क्या सांप्रदायिक सौहार्द का ठेका सिर्फ 1 ही समाज उठाएगा 
दूसरा समाज अपने जिहाद पर क़याम रहेगा 
ऐसे होगा सांप्रदायिक सौहार्द, 1 ही हाथ से झूठी ताली बजाई जाती रहेगी
ईद हो या बकरीद या मुसलमानो का कोई और त्यौहार हो हिन्दू सेकुलर नेताओ में जालीदार टोपी पहनने की होड़ सी मच जाती है । अब ये देखिये 
राजस्थान में भाजपा नेता यूनुस खान (यातायात मंन्त्री) एक कार्यक्रम में पहुँचे । इस कार्यक्रम के स्वागत में एक बालिका द्वारा यूनुस खान को तिलक लगाने पर यूनुस खान ने उस बालिका का हाथ रोक दिया और तिलक लगवाने से स्पष्ठ मना कर दिया । 
loading...
यूनुस खान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस्लाम के अलावा किसी अन्य धर्म को सम्मान देना इस्लाम में शिर्क यानि पाप माना जाता है 
भाजपा में भी इस तरह के नेता बहुत से है, जो भारतीय संस्कृति का लगातार ऐसे ही अपमान करते रहते है 
और सांप्रदायिक एकता और सौहार्द की बातें करते है 
ये जिहादी नेता लगातार अपने जिहादी एजेंडे पर चलते है, भले किसी भी पार्टी के हो 
loading...
और भाजपा ऐसे नेताओं को पार्टी में रखकर मुस्लिम वोट तो 1% भी नहीं बढा पाती हां 
इन जिहादी नेताओं की हरकतों से हिन्दू वोट जरूर घट जाता है, या निष्क्रिय हो जाता है, भाजपा ऐसे नेताओ को 
फ़ौरन पार्टी से बाहर करे 
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: