loading...

एक बार फिर मिली दया भाभी आपत्तिजनक हालत में, वायरल हुआ विडियो...

Viral Sab TV Shows

जयपुर! भारतीय टेलीविज़न के सबसे मशहूर और तारीफ़े क़ाबिल शो "तारक मेहता का उलटा चश्मा" एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। जी हां यह शो लगभग हर घर में देखा जाता है। और इस शो के बच्चे बच्चे दीवाने है, और इसमें जो किरदार निभा रहे दर्शकों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी रखी है। यह हर शो से एक दम बिलकुल अलग और एक दम साफ़-सुतरा और पारिवारिक शो है, इस शो में एक सोसाइटी की कहानी को पूरा खोल कर दिखाया गया है। इस सीरियल की शुरुवात को पुरे 8 साल हो गये और इसकी सबसे पहली शुरुवात 2008 में हुई थी और यह आज सबका चहीता और पसंदीदा शो बन गया है।


इस सीरियल में सबसे फ़ेमस किरदार दया भाभी और जेठा लाल है जो काफी ही लोकप्रिय है। यह रोल रियल लाइफ में दिशा वकानी ने निभाया है और उनको इसके लिए काफी सराहा और गुणगान भी किया गया। दिशा की बोलने की अदा को लेकर और उसकी लाजवाब टाइमिंग को लेकर हर कोई उनका बहुत बड़ा फैन है। और जैसे ही दया भाभी का नाम आता है तो हर दर्शक के दिमाग में हँसी को लेकर एक अलग ही जगह बना चुकी है। पर क्या आप को भी पता है की इस सीरियल में आने से पहले दिशा यानी दया भाभी क्या काम करती थी।


दिशा ने अपने जीवन में काफी मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक बार के लिए उनको मौका मिला इस रोल को पाने के लिए उसने हर सम्भव कोशिश को पूरा किया। और यहाँ तक पहुँचने से पहले दिशा ने ऐसे काम भी किये थे। जिसको करने के बाद कोई भी सुर्ख़ियो में आ सकता है। उन्होंने अपने कर्रिएर की शुरुआत बी-ग्रेड फिल्मों से की थी। 1997 में एक फ़िल्म जिसका नाम ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा ने ऐसे सीन दिये जिसको देने के बाद आज ख़ुद दिशा ये सीन नहीं देख पाये। 

आप भी देखे इस वीडियो को :-

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: