loading...

सिद्धार्थ-जैकलीन के फ़्लर्टिंग से आलिया भट्ट हो सकती है जलकर ख़ाक!

हम तो यही चाहतें हैं कि यह सब एक मज़ाक हो, वैसे भी बॉलीवुड में ब्रेकअप्स की कमीं नहीं हैं!
मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के प्यार के किस्से किसीसे छिपे नहीं हैं। भले ही ये दोनों कभी अपने रिश्ते को मीडिया और लोगों के सामने नहीं स्वीकारतें मगर इनके बीच का प्यार कहीं न कहीं सामने आ जाता है।

पार्टीज और हॉलिडेज़ में साथ जाना, मूवी डेट्स और डिनर डेट्स पर साथ स्पॉट होना हमे कुछ और ही इशारा देता है। लेकिन, अब सामने आया है एक ऐसा वीडियो जहां सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म रीलोडेड की को-स्टार जैकलिन फ़र्नान्डिस के साथ फ़्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहें हैं और हमें यकीन है कि इस वीडियो को देखकर आलिया जलकर ख़ाक हो जाएंगी।



आपको बता दें कि जैकलिन और सिद्धार्थ करण जौहर के चर्चित शो कॉफ़ी विद करण के अगले मेहमान है और यहां दोनों जमकर एक-दूसरे के साथ फ़्लर्ट करते हुए नज़र आ रहें हैं। और आलिया को इससे जलन होगी यह सिर्फ हमें नहीं खुद करण को भी लग रहा है। और तो और करण ने सिद्धार्थ को पूछा भी कि आलिया को यह देखकर जलन होगी, जिसपर सिद्धार्थ के चेहरे का रंग उड़ गया और वो हकलाते हुए कहने लगे आलिया क्यूं जलेगी?



देखिये ऊपर दिए गए इस वीडियो को जहां सिद्धार्थ कभी जैकलिन को अपनी बाहों में लेते हैं तो कभी जैकलिन भी खुल कर सिद्धार्थ से फ़्लर्ट करतीं हैं। खैर, हम तो यही चाहतें हैं कि यह सब मज़ाक हो और सिर्फ इस शो तक रहे। वैसे भी बॉलीवुड में ब्रेकअप्स की कमी नहीं हैं!

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: